सोमवार, अप्रैल 12, 2010

थैंक्यू सानिया ....

इंटर्न - सर उजड़ी हुई बस्ती के लोगों के बारे में एक खबर है ।
प्रोड्यूसर- नहीं इसमें कोई चार्म नहीं है ।
इंटर्न - सर गरीब बच्चों की खबर है ।
प्रोड्यूसर - नहीं इसमें भी कोई चार्म नहीं है
इंटर्न - सर सानिया का वेडिंग ड्रेस पिंकू दर्जी ने सिला है ।
प्रोड्यूसर - हां ये खबर है , पता करो कि उस दर्जी का नाम क्या है और उसकी पूरी हिस्ट्री निकाल लो। ........
सानिया के बारे में खबर तब तक जारी रहेगी जब तक शोएब से सानिया तलाक न ले ले । फिलहाल भारतीय इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए खबरों का भंडार लगाने के लिए तहे दिल से भारतीय मीडिया उनका शुक्रिया अदा करती है । दूध और बिजली की कीमत तो हर रोज ही बढ़ती है प्यारे ,,,,,,,

रविवार, अप्रैल 11, 2010

पब्लिक सेंटिमेंट्स और बापू

A writ petition filed in the Lucknow bench of the HC alleged that the nation's public sentiments were hurt as the logo carrying the word 'India' was frequently tread on by players in DLF IPL. "Please appreciate that the matter in question involves deep public sentiments...with players running over it (the word India) hurts public sentiment and also tantamount to showing disrespect to the name of the country," the ministry's letter to DLF read.


खबर पुरानी है लेकिन विचार नया है। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के इस कदम के बाद मुझे कुछ और भी होने की उम्मीद नजर आने लगी है। मुझे बापू  ( महात्मा गांधी ) के अच्छे दिनों के आने की सुगबुगाहट लग रही है। यकीन मानिए अगर एक बार वैसा होगा जैसा मैं सोच रहा हूं तो बापू समेत उनके अनुयायी और समूचा देश बहुत खुश होंगे। लेकिन ऐसा करेगा कौन? कोई तो होगा जो यह कदम उठाएगा। शायद आबकारी विभाग ही कुछ करे। या खादी ग्रोमोद्योग वाले खद्दरधारी ऐसा करने में सफल होंगे । कोई तो बापू का लाल होगा जो बापू की आत्मा को खुश करने के लिए ऐसा करेगा। मेरा दिल भी यही कह रहा है कि कोई न कोई तो यह क्रांतिकारी कदम उठाएगा। हां इसमें धनलाभ शायद न हो लेकिन धनहानि की संभावना सबसे ज्यादा है। धनहानि है तो फिर कौन मूर्ख होगा जो ऐसा करेगा। हो सकता है कि स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री देश की भावना को समझते हुए गृहमंत्रालय और प्रधानमंत्री को इस बात के लिए राजी कर ले। हां ऐसा ही कुछ होगा । ...... इंडिया का नाम मैदान पर खिलाडि़यों के रौंदे जाने से मिनिस्ट्री को जब इतना दुख हो सकता है , और भारत की जनता के भावों को वह समझती है, निश्चय ही वह शराब की दुकान में उन नोटों को भी जाने से रोकेगी जिनपर बापू का चित्र बना होता है। आखिर देश के राष्ट्रपिता के सम्मान व लोगों के सेंटिमेंट्स का सवाल है । मुझे उम्मीद है कि कोई रिट फाइल होगी जरूर लेकिन कब और कौन करेगा ये नहीं पता। यह नोट तब काले धंधों में भी यूज नहीं की जाएगी, यह नोट उन गलियों में भी नहीं जाएगी जो बदनाम हैं। यह नोट उनके पास भी नहीं जाएगी जो जेहाद का खूनी खेल खेल रहे हैं। यह नोट सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के नाम पर भी यूज नहीं की जाएगी। ...... कितना खुश होंगे बापू । तो क्या फिर नई नोट निकलेगी जिसपर बापू नहीं होंगे । हो सकता है कि गलत कामों के लिए प्रयोग की जा रही नोटों पर किसी और के चित्र लगे होंगे। शायद ओसामा बिन लादेन के या फिर दाऊद के । लेकिन नोट पर तो उसी का चित्र लगता है जो देश की धरोहर होते हैं या जिन से देश का सम्मान जुड़ा होता है । क्या होगा , कैसे होगा ...कह नहीं सकता लेकिन भावना तो यहां पर भी जुड़ी है न.....

टशन....

ब्लॉग का पहला संदेश मुझे ही लिखना था सो टशन से शुरुआत करुंगा। हिंदी लेखन में कमी हो सकती है सो आलोचकों से करबद्ध क्षमा। हां तो बात हो रही है टशन की। मेरे मित्र के घर पर एक नौकर काम करता है। बता दूं कि उसकी प्रेजेंस से उसे नौकर समझपाना मुशिकल था मेरे लिए। उसके कपड़े, उसकी बातें और उसके मल्टीमीडिया मोबाइल हैंडसेट से उसका टशन झलकता है। बात सीधी सी है सवा सौ करोड़ की भीड़ में अपने को अलग दिखाना है तो टशन में रहना होगा। लाखों ब्लॉग में अपनी बात बतानी है तो टशन में लिखना होगा। रोहित बल फैशन की दुनिया में तो अब्बास मस्तान डायरेक्शन की दुनिया में,  श्रीवर्धन की सनसनी, रवीश जी की स्क्रिप्ट तो कमाल खान की स्टोरी, लेखन में खुशवंत सिंह का टशन तो नेताओं में लालू का टशन। दिख भी रहा है और बिक भी रहा है। भाई सबका अपना अपना टशन  है। इस बाजारू दुनिया में अपने को बेचना है तो टशन का होना बहुत जरूरी है वरना खरीददार आपको भाव नहीं देगा। हर किसी की अपनी एक टीस होती है, होनी भी चाहिए क्योंकि हम पैदा होते ही कंप्रोमाइज से हाथ मिला लेते हैं। नौकरी में प्रमोशन का मिलते मिलते रह जाना, सैलेरी का न बढ़ना,  कुत्ते की तरह काम करते चले जाना और किसी का एप्रिशिएशन न मिलना, .... आदि आदि. और जब समझौते से दोस्ती कर ही लिए हैं तो टीस का निकलना स्वाभाविक है। मनमाफिक का ना होना या न कर पाना टीस का प्लेटफार्म तैयार करता है। ढेर सारे लोग ढेर सारी टीस लेकिन उसकी टीस में दम होगा जिसकी टीस में टशन होगा।